कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Collegium) की चेतावनी को नकार दिया है. यूपी के प्रयागराज में एक कार्यक्रम में रिजिजू ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सरकार को चेतावनी दी है, जबकि यहां कोई किसी को चेतावनी नहीं दे सकता. हम संविधान के हिसाब से काम करते हैं. हम जनता के सेवक हैं,
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जजों की नियुक्ति में हो रही देरी पर नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि हमें ऐसा स्टैंड लेने पर मजबूर न करें, जिससे परेशानी हो. इस पर केंद्र ने हलफनामा दाखिल कर बताया था कि सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की नियुक्ति के लिए भेजी सिफारिश अगले पांच दिन में मंजूर हो जाएगी. हालांकि केंद्र ने 24 घंटे की अंदर ही 5 नए जजों की नियुक्ति पर मुहर लगा दी.
यहां भी क्लिक करें: Gautam Adani: अडानी मामले पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 'देश की छवि और स्थिति प्रभावित नहीं हुई'