सिलिकन वैली बैंक (SVB) के धराशायी होने के बाद हरकत में आते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारतीय कंपनियों और बैंकों पर इसके असर का आकलन करने में जुट गया है. बैंकिंग नियामक ने अमेरिका के SVB में बैंक और गैर-बैंक जमाओं के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. बैंकिंग नियामक ने बैंकों से SVB में अपने इक्विटी निवेश तथा जमाओं का ब्योरा देने के लिए कहा है. कुछ भारतीय बैंक हैं जिनका अमेरिका में भी परिचालन है। इनमें भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा रविवार को बिज़नेस स्टैडर्ड को बताया था कि सिलिकन वैली बैंक में उसका कोई निवेश या पैसा नहीं है.
Crime in Delhi: दिल्ली में महिला जज का बदमाशों ने छीना बैग, लूट के बाद दिया धक्का
बैंकिंग नियामक भारत की गैर-बैंक इकाइयों के भी इस तरह के निवेश के आंकड़े जुटा रहा है. नियामक अमेरिका में बैंक के विफल होने के मद्देनजर देश की वित्तीय प्रणाली पर इसके असर का आकलन कर रहा है.