ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली कंपनी Swiggy ने, ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी सुपर डेली (Super Daily) सर्विस को बंद करने का एलान किया है. अपने इस फैसले के पीछे कंपनी ने हो रहे घाटे को प्रमुख कारण बताया है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी (Online food delievery company) Swiggy ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद इन 5 शहरों में अपनी सुपर डेली सर्विस को बंद करने का ऐलान किया है.
Super Daily सर्विस के जरिए Swiggy दूध, ग्रॉसरी के साथ रोजाना के जरूरी सामान की डिलीवरी की सर्विस मुहैया कराती है. इस सर्विस के लिए कस्टमर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होता है. स्विगी ऐप पर रजिस्टर कराके डेली के सामान के लिए कस्टमर्स कार्ट में सामान डाल सकते हैं और हर सुबह को उन्हें ये सामान मिल जाता है.
Swiggy की Supr Daily सर्विस 12 मई, 2022 से दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद शहरों में नहीं मिलेगी. इसके नए ऑर्डर लेने का प्रोसेस 10 मई से बंद कर दिया गया है. जिन ग्राहकों के वॉलेट में पैसे बचे हैं, 5-7 कारोबारी दिन में उनके खाते में रिफंड आ जाएगा.