फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy ) ने घोषणा की है कि वो अपनी नई छंटनी प्रक्रिया के तहत 380 कर्मचारियों को निकाल रहा है.कंपनी ने सैकड़ों कर्मचारियों को बर्खास्त करने की अपनी योजना के बारे में सूचित करने के लिए प्रभावित कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है. फूड डिलीवरी कंपनी (Food Delivery Company) के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने छंटनी के कई कारण बताए हैं और स्विगी द्वारा कर्मचारियों की संख्या कम करने के फैसले के लिए माफी मांगी है. इसके साथ ही CEO श्रीहर्ष मजेटी ने निकाले गए 380 कर्मचारियों से कंपनी का लैपटॉप ना लौटाने को कहा है. ताकि उन्हें नई नौकरी खोजने में मदद मिलेगी.
ये भी देखें: Budget 2023: मोदी सरकार से क्या चाहते हैं BYJU's-Physics Wallah जैसे संस्थान?
हर्ष मजेटी (Harsh Majety) ने बताया कि हम पुनर्गठन अभ्यास के एक हिस्से के रूप में अपनी टीम के आकार को कम करने के लिए एक बहुत ही कठिन निर्णय लागू कर रहे हैं.इस प्रक्रिया में, हम 380 प्रतिभाशाली स्विगस्टर्स को अलविदा कह रहे हैं. कंपनी के सीईओ ने कहा, "विकल्प, और मुझे इससे गुजरने के लिए आप सभी से बेहद खेद है. सीईओ ने ये भी बताया कि खाद्य वितरण की विकास दर धीमी हो गई है, जो कंपनी के अनुमानों के बिल्कुल विपरीत है. इसलिए, हमारे आगे के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कंपनी को हमारी खर्च होने वाली लागतों पर फिर से विचार करना पड़ा.
ये भी देखें: Budget 2023: आसान भाषा में समझें आखिर क्या होता है Fiscal Deficit?