स्विस बैंकों में से एक प्रमुख बैंक क्रेडिट सुइस बैंक (Credit Suisse Bank) से 18,000 से अधिक बैंक खातों का डाटा लीक हो गया है. लीक हुए डाटा से पता चला है कि कैसे बैंक ने राज्यों के प्रमुखों, खुफिया अधिकारियों और व्यापारियों के अलावा कई अन्य लोगों के लिए सैकड़ों मिलियन डॉलर अपने पास रखे थे.
दरअसल एक तथाकतिथ मुखबिर ने 18,000 से अधिक बैंक खातों के आंकड़े लीक किये हैं. इन खातों में कुल 100 अरब डॉलर की रकम बताई गई है.
यह भी पढ़ें: IRCTC App: IRCTC ने लांच किया तत्काल रिजर्वेशन के लिए यह खास ऐप, आसानी से मिलेगा रिजर्वेशन
इस मुखबिर ने एक जर्मन अखबार Süddeutsche Zeitung को ये आंकड़े दिए हैं. इस अखबार ने एक गैर-लाभकारी पत्रकारिता समूह ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्टसहित दुनियाभर के 46 अन्य मीडिया संस्थानों से ये आंकड़ें साझा किये हैं.
इस डाटा में साल 1940 से लेकर 2010 के खातों का रिकॉर्ड है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रेडिट सुइस खातों में जॉर्डन के किंग अबदुल्ला द्वितीय और मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के दो बेटे भी शामिल हैं. अन्य खाताधारकों में एक पाकिस्तानी खुफिया प्रमुख के बेटे का नाम भी शामिल है.
इस डाटा लीक से पता चलता है कि क्रेडिट सुइस ने उन लोगों को भी सेवाएं दीं, जो संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त थे. ऐसा माना जा रहा है कि इस डेटा लीक में कुछ भारतीयों के खातों की जानकारी भी हो सकती है.