India EU FTA: भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर सहमति बनी है कि दोनों पार्टी के बीच FTA को लेकर बातचीत की प्रोसेस को तेज किया जाए. मंगलवार को मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ने इस बात की जानकारी दी.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपियन यूनियन ट्रेड के कमिश्नर वाल्दिस दाम्ब्रोवस्की की ब्रसेल्स में मीटिंग हुई. इसी मीटिंग के दौरान भारत और ईयू के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर इस बात पर सहमति बनी कि दोनों पक्षों को इस एग्रीमेंट को लेकर बातचीत में ज्यादा देरी न कर तेजी से काम करना चाहिए. इस बातचीत से दोनों जगह की इकोनॉमी में मजबूती और रोजगार के अवसर पैदा होने में मदद मिलेगी. बता दें कि यूरोपियन यूनियन भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है.