Tata Consumer Products: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) जल्द ही कैपिटल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और ऑर्गेनिक इंडिया को खरीदने का ऐलान कर सकती है.
कैपिटल फूड्स ‘चिंग्स चाइनीज’ और ‘स्मिथ एंड जोन्स’ जैसे ब्रांड्स के तहत फूड प्रोडक्ट्स, इंग्रेडिएंट्स और कॉन्डिमेंट्स बनाती है. वहीं, ऑर्गेनिक इंडिया ग्रीन टी और अन्य हेल्थ प्रोडक्ट्स बेचती है. इसमें फैब इंडिया ने निवेश किया हुआ है.
इसके चलते टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर को लेकर निवेशकों के सेंटिमेंट को बूस्ट मिला है. इसका शेयर बीएसई पर बढ़ोतरी के साथ 1124.20 रुपए पर खुला.
कुछ ही देर में ये 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ 1,161 रुपए के हाई पर चला गया. ये कंपनी के शेयरों का एक साल का नया उच्च स्तर है. इंट्राडे में खबर लिखते वक्त ये 1149 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
‘टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ कैपिटल फूड्स में 75 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है. टाटा कंज्यूमर ये हिस्सेदारी इनवस ग्रुप (Invus Group) और जनरल अटलांटिक से खरीदेगी. कैपिटल फूड्स में इनवस ग्रुप की 40 फीसदी और जनरल अटलांटिक की 35 फीसदी हिस्सेदारी है.
कैपिटल फूड्स के फाउंडर चेयरमैन अजय गुप्ता इसमें अपनी 25% हिस्सेदारी बनाये रखेंगे. कंपनी की वैल्यूएशन 5100 करोड़ रुपए है. वहीं, ये डील 3,825 करोड़ रुपए में हो सकती है.
इसी तरह ऑर्गेनिक इंडिया में भी टाटा ग्रुप 1,800 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. इन दोनों डील के बारे में टाटा ग्रुप अगले हफ्ते आधिकारिक घोषणा कर सकता है. हालांकि अभी इस बारे में किसी भी कंपनी ने कुछ भी बयान नहीं दिया है.
ये भी देखें: गौतम अडाणी का बड़ा ऐलान! गुजरात में 5 साल में करेंगे 2 लाख करोड़ का निवेश