Tata Motors increases prices: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों (passenger vehicles price hike) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. एक फरवरी से कंपनी की कारें 1.2 प्रतिशत तक महंगी हो जाएंगी. कीमतों में बढ़ोतरी कार के मॉडल और वैरिएंट के मुताबिक अलग-अलग होगी.
शुक्रवार को कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि रेग्युलेटरी बदलाव और इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते प्रोडक्ट की लागत में बढ़ोतरी हुई है. जिसका भार कंपनी खुद भी वहन कर रही है, और कुछ भार ग्राहकों के ऊपर डालने का फैसला किया है.
बता दें कि दिसंबर 2022 में ही टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम बढ़ाने के संकेत दिए थे. टाटा मोटर्स (Tata Motors) घरेलू मार्केट नेक्सॉन, पंच, हैरियर, सफारी जैसे बेहद पॉपुलर मॉडल की कारों की बिक्री करती है. साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक कारों की भी बिक्री करती है.