Tata Motors Vehicles: अगर आप टाटा का कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको इसके लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा. सस्ते दामों में कमर्शियल व्हीकल खरीदने का मौका 30 सितंबर है. इसके बाद कंपनी की ये गाड़ियां महंगी मिलेंगी.
दरअसल टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों को 3 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. ये बढ़ी हुई कीमतें एक अक्टूबर से लागू हो जायेंगी.
ये भी पढ़ें: टाटा स्टील के कर्मचारियों को इस साल मिलेगा 314.70 करोड़ रु. बोनस, इस दिन अकाउंट में आएगी राशि
टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने ओवरऑल इनपुट कॉस्ट (Overall Input Cost) यानी कार की मेकिंग कॉस्ट बढ़ने की वजह से कमर्शियल व्हीकल्स के दामों में एवरेज 3% की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. ये बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल्स और वैरिएंट्स की कीमतों में की गई है.
ये भी पढ़ें: 17 जुलाई से टाटा की कारें होंगी महंगी, जानें कितने बढ़ेंगे दाम
बता दें कि टाटा मोटर्स ने इस साल चौथी बार अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई हैं. कंपनी ने 17 जुलाई से टाटा मोटर्स की अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट वाली कारों की कीमतों में एवरेज 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले कंपनी ने 1 अप्रैल से कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी की थी. वहीं, फरवरी में टाटा मोटर्स ने अपने सभी ICE पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में औसत 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 12 दिन बाकी, म्यूचुअल फंड निवेशक पूरा कर लें ये काम, वरना फ्रीज़ हो जाएगा अकाउंट