Tata Group का नया Tata Neu ‘सुपर ऐप’ इस हफ्ते 7 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है. टाटा ग्रुप का यह ऐप UPI पेमेंट सर्विस के साथ-साथ कई अन्य तरह की सर्विसेज मुहैया कराएगा. माना जा रहा है कि, Tata के इस नए सुपर ऐप का मुकाबला दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस जेफ बेजोस की अमेजन और मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance के Jio Mart से होगा.
Tata Digital इस सुपर ऐप को पिछले साल से ही टेस्ट कर रहा था. पिछले महीने टाटा डिजिटल ने NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) से भी पेमेंटिंग सर्विस शुरू करने के लिए क्लियरेंस मांगा था. Tata का यह ‘सुपर ऐप’ Google Play Store पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. लेकिन अभी इसे केवल Tata ग्रुप के इंप्लॉइ ही प्रयोग कर सकते हैं.
टाटा ग्रुप के इस ‘सुपर ऐप’ के जरिए यूजर्स को Tata की सभी सर्विसेज एक ही जगह मिलेगी.Tata Neu के साथ टाटा ग्रुप की सर्विसेज Tata AIG, Tata Capital, Tata Mutual Fund, Tata Play, Tata Health, Tata 1mg, Tata Big Basket, Tata Croma, Tata Consumer Clik, Tata Trend, IHCL, Vistara, AirAsia, Tata Class Edge, Tatateleservices को एक साथ एक ही जगह उपलब्ध कराया जाएगा.
Tata Neu सुपर ऐप के साथ UPI सर्विसेज के लिए टाटा डिजिटल ने ICICI Bank के साथ साझेदारी की है. यह UPI पेमेंटिंग ऐप ICICI बैंक के पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को इस्तेमाल करेगी.
बता दें कि सुपर ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसपर यूजर्स को सभी तरह की जरूरत की वस्तुएं और सेवाएं एक ही जगह या ऐप पर मिल जाती है.