स्टील कारोबार की दुनिया में दिग्गज कंपनी Tata Steel ने रूस के साथ कारोबारी रिश्तों को खत्म कर दिया है. टाटा स्टील ने यह बड़ा फैसला Russia-Ukraine War के दरमियान लिया है.
Tata Steel ने बयान जारी करते हुए कहा कि, टाटा स्टील का रूस में न तो कोई परिचालन है, न ही वहां उसके कर्मचारी हैं. हमने रूस के साथ कारोबार बंद करने का फैसला सोच-विचार कर किया है. कारोबार को चलाते रहने के लिए कंपनी ने भारत, ब्रिटेन और नीदरलैंड के सभी स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स से कच्चे माल की सप्लाई का इंतजाम किया है.
यह भी पढ़ें: Cement Price Hike: व्लादिमीर पुतिन की वजह से महंगा हुआ सपनों का घर, अब सीमेंट के भी बढ़े दाम
इससे Tata Steel की रूस पर निर्भरता खत्म हो गई है. कंपनी ने अपने ऑपरेशन के लिए रूस से सीमित मात्रा में कोयला खरीदा है. बता दें कि टाटा, स्टील के प्रोडक्शन के लिए रूस से कोयला इंपोर्ट करती है.
बता दें कि, इससे पहले भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Infosys भी रूस के साथ अपने कारोबारी रिश्तों को खत्म कर चुकी है.