Tata Steel: टाटा स्टील के कर्मचारियों को इस साल मिलेगा 314.70 करोड़ रु. बोनस, इस दिन अकाउंट में आएगी राशि

Updated : Sep 05, 2023 14:47
|
Editorji News Desk

Tata Steel Bonus: टाटा स्टील (Tata Steel) के कर्मचारियों को इस साल भी 20 फीसदी सालाना बोनस मिलेगा जिसके लिए कुल 314.70 करोड़ रुपए दिए गए हैं. इसके तहत अधिकतम 4,61,019 रुपए तथा न्यूनतम 42,561 रुपए बोनस मिलेगा, जो 23,445 कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में 11 सितंबर को आ जाएंगे. टाटा स्टील मैनेजमेंट व टाटा वर्कर्स यूनियन (Tata Workers' Union) के बीच इसे लेकर मेमोरंडम ऑफ सेटलमेंट (Memorandum of Settlement) साइन हुआ. कंपनी ने सोमवार को एक जारी बयान में इसकी जानकारी दी.

इस साल टाटा स्टील के कर्मचारियों को औसत 1,59,738 रुपए बोनस मिलेगा. बोनस की कुल राशि में से जमशेदपुर व ट्यूब डिवीजन के 11672 कर्मचारियों को 186.51 करोड़ रुपए मिलेगा.

ये भी पढ़ें: अब भारत में ही लैपटॉप बनायेंगी डेल, HP जैसी कंपनियां, 75000 लोगों को मिलेगी नौकरी

बयान के मुताबिक, ''जैसा कि स्टील कंपनी के अधिकांश कर्मचारी पेमेंट ऑफ बोनस (अमेंडमेंट) एक्ट, 2015 में निर्धारित सीमा से अधिक सैलरी प्राप्त कर रहे हैं, इसलिए वे एक्ट के तहत बोनस के लिए योग्य नहीं हैं. हालांकि, हमारी पुरानी परंपरा के चलते, कंपनी यूनियन कैटेगरी के सभी कर्मचारियों को बोनस का भुगतान करने जा रही है.''

कंपनी के सीईओ और एमडी, टीवी नरेंद्रन और एचआरएम के वाइस प्रेसिडेंट अत्रेयी सान्याल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मैनेजमेंट की ओर से इस मेमोरेंडम पर साइन किए.

बता दें कि टाटा स्टील मैनेजमेंट व टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस संबंधी बातचीत पहले से तय फार्मूले के तहत शुरू हुई. फार्मूले के मुताबिक, कर्मचारियों को इस साल 298.82 करोड़ रु. ही मिल रहा था, जो प्रतिशत के हिसाब से 18.98 प्रतिशत हो रहा था. जबकि पिछले साल 20% बोनस तो मिला था ही, साथ ही 20,000 रुपए गुडविल अलाउंस भी मिला था.

इससे कर्मचारियों को उम्मीद थी कि इस बार भी बोनस ज्यादा मिलेगा. दरअसल इस साल कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले आधा हो गया था इसलिए कर्मचारी मांग कर रहे थे कि पिछले साल के ट्वेंटी- ट्वेंटी (20% बोनस के साथ 20,000 गुडविल अमाउंट) की जगह कंपनी इस साल कम से कम एक ट्वेंटी ऑफर करे.  

ये भी पढ़ें: जयपुर, अहमदाबाद से आगरा जाना हुआ आसान, हर दिन मिलेगी फ्लाइट, ये एयरलाइन ऑफर करेगी सर्विस
 

 

 

Tata steel

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study