Tata Tiago EV Price, Range and Features : जिसका हम सबको बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वह घड़ी आ ही गई. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत की पहली हैचबेक और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियोगी ईवी (Tata Tiago EV) की, जिसे टाटा ने 28 सितंबर को भारत में 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. आइए इस दमदार इलेक्ट्रिक कार की रेंज, फीचर्स समेत सारी डिटेल्स जानते हैं.
Tigor EV को चार ट्रिम्स - XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में पेश किया गया है. देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Tata Tiago EV) के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की प्राइस 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा रही है.
इसे भी देखें- Grand Vitara launch: तहलका मचाने आई ये धांसू SUV, कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस; कीमत बहुत ही कम
टाटा टियागो ईवी में आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे. पहला 19.2 kWh (kilowatt hour) वाले बैटरी पैक से कार में 250km की रेंज और 24 kWh वाले बैटरी पैक से 315km की रेंज मिलेगी. कंपनी ने दावा किया गया है कि टियागो ईवी 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी. इसे 15A सॉकेट, 3.3 किलोवाट AC चार्जर, 7.2 किलोवाट AC होम चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. 15A सॉकेट के जरिए आप इसे अपने घर और ऑफिस में भी चार्ज कर सकते हैं.
इस इलेक्ट्रिक कार के खासियत की बात करें तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, कंट्रास्ट रूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेड लैंप, ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVM (outside rear view mirror) दिए गए हैं. इसके इंटीरियर में आपको लेदर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन, जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-स्पीकर वाला हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा.
आपको बता दें कि 10 अक्टूबर से भारत की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक TATA Tiago EV की बुकिंग शुरू होगी. कार के डिलीवरी की बात करें तो देश की सबसे सस्ती इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी.
इसे भी देखें- Dearness Allowance Hike: कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, जानिए कब और कितनी बढ़कर आएगी सैलरी