TATA Tiago EV Launch soon: देश में बहुत जल्द सबसे सस्ती और सेफ इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च होने वाली है. इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स (TATA Motars) ने कुछ दिन पहले ही टियागो (TATA Tiago) के इलेक्ट्रिक मॉडल का अनाउंस किया था. टाटा इसे 22 सितंबर को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि टियागो (TATA Tiago) भारत की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी.
इसे भी देखें- Retail Inflation Aug 2022: लोगों को नहीं मिली महंगाई से राहत, अगस्त में इस कारण 7% पर पहुंची खुदरा महंगाई
इस नई इलेक्ट्रिक कार (New Electric Car) के कीमत और रेंज की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक हैचबैक (electric hatchback) की कीमत 12.5 लाख रुपये से कम हो सकती है. वहीं, यह कार सिंगल चार्ज में करीब 250Km तक रफ्तार भरने में सक्षम होगी.
बता दें कि टाटा मोटर्स (TATA Motars) इस महीने के आखिर तक टाटा टियागो (TATA Tiago) इलेक्ट्रिक को लाने के बाद अल्ट्रोज का भी ईवी मॉडल लॉन्च कर सकती है. टाटा मोटर्स ने अगले 5 सालों में बैटरी से चलने वाले 10 इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने का टारगेट बनया है.
इसे भी देखें- India's Best Business School: भारत के सबसे अच्छे बिजनेस स्कूल के रूप में इस संस्थान को मिली मान्यता