Tata Voltas: टाटा ग्रुप, वोल्टास लिमिटेड के होम अप्लायंसेज बिजनेस (Voltas home appliance business) को बेचने पर विचार कर रही है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी एक वजह ये है कि होम अप्लायंसेज का मार्केट बहुत कॉम्पिटिटिव है जिस वजह से उसे अपना बिजनेस बढ़ाने में दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ये विचार अभी शुरुआती चरण में हैं. अभी ये तय नहीं हुआ है कि सौदे में आर्सेलिक AS के साथ अपने स्थानीय जॉइंट वेंचर को शामिल किया जाए या नहीं.
इस रिपोर्ट के बाद आज वोल्टास का शेयर 1.70% की गिरावट के साथ 813.80 रुपए पर बंद हुआ. वहीं पिछले एक साल में इसके शेयर में 22.80 (-2.73%) की गिरावट देखने को मिली है.
वोल्टास की शुरुआत 1954 में हुई थी. ये एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर और फ्रिज समेत कई प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी की मौजूदगी न सिर्फ भारत में बल्कि मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में भी है. कंपनी के सितंबर तिमाही के रिजल्ट के अनुसार, 30 सितंबर तक भारत में वोल्टास बेको की रेफ्रिजरेटर मार्केट में हिस्सेदारी 3.3% और वॉशिंग मशीन मार्केट में 5.4% फीसदी है.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार वोल्टास भारत में AC सेल्स के मामले में टॉप पर है.
ये भी पढ़ें: नवंबर में खाने की थाली महंगे होने के हैं आसार, प्याज के बढ़ते दाम रह सकते हैं बड़ी वजह