Tax Evasion: बड़ी-बड़ी MNC कंपनियों द्वारा की जाने वाली टैक्स चोरी हो या अवैध व्यापार से होने वाला करोड़ों का टैक्स घाटा, हर साल भारतीय अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लग रहा है. फिक्की (Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry- Ficci) की एक रिपोर्ट के मुताबिक एफएमसीजी (Fast-moving consumer goods- FMCG), मोबाइल फोन, शराब और तंबाकू उत्पाद सहित 5 प्रमुख उद्योगों में अवैध व्यापार के कारण साल 2019-20 में टैक्स में 58,521 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
इसे भी देखें- Solex Energy: इस स्टॉक में निवेश करने वालों की चमकी किस्मत, 1 साल में मिला 800% से ज्यादा का रिटर्न
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि साल 2019-20 में इन उद्योगों में अवैध व्यापार का बाजार 2.60 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक हो सकता है. इसमें एफएमसीजी (FMCG) इंडस्ट्री के पांच प्रमुख उद्योगों में गुड्स के कुल अवैध मूल्य का 75 प्रतिशत हिस्सा है. सरकार को होने वाले टोटल टैक्स नुकसान में तंबाकू उत्पाद और मादक पेय पदार्थ से होने वाला नुकसान लगभग 49 फीसद है.
इन पांच सेक्टर में अवैध व्यापार के कारण सरकार को एफएमसीजी- पैकेज्ड फूड के कारण 17,074 करोड़ रुपये का नुकसान, 15,262 करोड़ रुपये का नुकसान मादक पेय पदार्थ की वजह से, 13,331 करोड़ रुपये का नुकसान तंबाकू उत्पाद के कारण, 2,859 करोड़ रुपये मोबाइल फोन और एफएमसीजी घरेलू और व्यक्तिगत सामान के कारण 9,995 करोड़ रुपये का टैक्स घाटा हुआ है.
बता दें कि देश में बढ़ते अवैध बाजार (illegal market) से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर लगातार गहरी चोट लग रही है. एक रिपोर्ट की मानें तो देश में लागू कई नियम-कानून के बाद भी MNC (Multinational corporation) कंपनियों और निजी व्यक्तियों द्वारा टैक्स चोरी के कारण भारत को हर साल लगभग 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है.
इसे भी देखें- Rupee vs Dollar: 20 साल के उच्चतम स्तर पर डॉलर, जानिए अब तक के सबसे निचले स्तर पर कैसे पहुंचा रुपया?