TCS New Hiring Head: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) लिमिटेड ने शिवकुमार विश्वनाथन (Sivakumar Viswanathan) को हायरिंग का नया प्रमुख नियुक्त किया है. जॉब देने के नाम पर घोटाला करने के मामले में चल रही जांच के बीच ये नियुक्ति की गई है. टीसीएस ने कम से कम 15 एग्जीक्युटिव को बर्खास्त कर दिया है और आठ स्टाफिंग फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया है.
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवकुमार विश्वनाथन को 30 साल का अनुभव है जिन्हें टीसीएस में आरएमजी यानी रिसोर्स मैनेजमेंट ग्रुप का प्रमुख बनाया गया है. आरएमजी का प्रमुख काम कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को हायर करना और प्रोजेक्ट्स में टीम के लोगों को नियुक्त करता है.
बता दें कि एक व्हिसलब्लोअर ने कंपनी के सीईओ और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) को एक लेटर लिखकर आरोप लगाया कि कंपनी के रिसोर्स मैनेजमेंट ग्रुप (RMG) के हेड ईएस चक्रवर्ती पिछले कुछ सालों से नौकरी देने के बदले स्टाफिंग फर्मों से रिश्वत ले रहे हैं. इस पर एक्शन लेते हुए ईएस चक्रवर्ती को छुट्टी पर भेज दिया गया है. जॉब घोटाले के मामले में टीसीएस ने अमेरिका, कनाडा और भारत के बेंगलुरू और हैदराबाद में आरएमजी डिवीजन से 15 अधिकारियों को जॉब से निकाला है.
बता दें कि पिछले 3 सालों में कंपनी ने 3 लाख लोगों की हायरिंग की है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घोटाला कम से कम 100 करोड़ रुपए का हो सकता है.