भारत की सबसे बड़ी आईटी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने नई जॉब ओपनिंग शुरू कर दी हैं, इससे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को बड़े पैमाने पर मौका मिलेगा. आपको बता दें, बाजार में आईटी कंपनियों की मांग में गिरावट देखने को मिली थी जिसके कारण भर्तियां रोक दी गई थी.
टीसीएस ने 2024 के बीटेक, बीई, एमसीए, एमएससी और एमएस बैच से आवेदन मांगे हैं. कंपनी की वेबसाइट के करियर पेज के अनुसार, आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है और टेस्ट एग्जाम 26 अप्रैल को होने जा रहे हैं.
टीसीएस तीन कैटेगरी के लिए रिक्रूटमेंट कर रही है जिसमें निंजा, डिजिटल और प्राइम के नाम से कैटेगरी है. निंजा कैटेगरी में चुने जाने वाले व्यक्तियों को हर साल 3.36 लाख रुपये का पैकेज मिलने वाला है. डिजिटल कैटेगरी में 7 लाख रुपये और प्राइम कैटेगरी में सालाना 9-11.5 लाख रुपये की पेशकश टीसीएस ने की है.
टीसीएस मैनेजमेंट ने जनवरी में कहा था कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नए लोगों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अब कंपनी कैंपस का दौरा कर रही है.
टीसीएस के चीफ एचआर अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा, "हमने अगले साल के लिए अपनी कैंपस भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और नए लोगों के बीच टीसीएस में शामिल होने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा है. "लक्कड़ ने कहा कि नियुक्तियों की संख्या बताना मुश्किल होगा, हालांकि, यह "एक बड़ी संख्या" होगी. बता दे, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टीसीएस ने 40,000 फ्रेशर्स को नौकरी पर रखने का लक्ष्य रखा था.