टेक कंपनियों (tech companies)में कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में कई दिग्गज टेक कंपनियों ने अलग-अलग वजहों से भारी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी(job) से निकाला है. अब इन कंपनियों की लिस्ट में आईबीएम(IBM) कॉर्प भी शुमार हो गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेक कंपनी आईबीएम कॉर्प ने बुधवार को अपने 3,900 कर्मचारियों की छंटनी (IBM Layoffs) की घोषणा की है.
ये भी देखे:सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दिल्ली मेयर चुनाव का मामला, AAP प्रत्याशी ने दायर की याचिका
टेक कंपनियों में छंटनी का दौर
कंपनी (companies)ने अपनी संपत्ति के कुछ हिस्सों के विनिवेश की योजना के तहत यह बड़ा कदम उठाया है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही के नतीजों में रेवेन्यू और अपने एनुअल कैश टारगेट को हासिल न कर पाने के बाद यह फैसला बड़ा किया गया है.
ये भी पढ़े:बिलावल के बाद पाकिस्तान के PM को जाएगा न्योता!, क्या SCO मीटिंग में हिस्सा लेने आएंगे शहबाज?