पूरी दुनिया में मंदी की आशंका के बीच साल 2023 के दौरान भारी संख्या में कर्मचारी अपनी नौकरी गवां चुके हैं. आंकड़ों की बात करें तो 332 टेक कंपनियों ने दुनिया भर में 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है.
ये भी देखें: सस्ती होगी फ्लाइट टिकट! एयर इंडिया ने 500 से ज्यादा विमान खरीदने का दिया बड़ा ऑर्डर
इसमें दुनिया की दिग्गज कंपनिया गूगल (Google), मेटा, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) वगैरह शामिल हैं. साल 2023 के जनवरी महीने में ज्यादातर कंपनियों ने हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की है. वहीं कुछ कंपनियों ने तो पूरी टीम को ही खत्म कर दिया है. Layoffs.fyi के आंकड़े के मुताबिक, कुल 1,00,746 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, जिसमें करीब 332 कंपनियां शामिल हैं.
ये भी देखें: Air Asia पर लगा 20 लाख रु का जुर्माना, पायलट ट्रेनिंग में 'घपले' का आरोप
आपको बता दें कि जनवरी महीने में Google ने अपने 6 फीसदी वर्कफोर्स यानी करीब 12,000 कर्मचारियों को कम किया, तो वहीं Microsoft ने 10,000 के करीब कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया. ऐसा ही काम अमेजन ने 8 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया है.