OLX Layoffs: ऑनलाइन मार्केटप्लेस Olx की पैरेंट कंपनी Olx ग्रुप ने वैश्विक स्तर पर 800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है.
टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कुछ मार्केट्स में अपनी ऑटोमोटिव बिजनेस यूनिट Olx Autos के ऑपरेशन्स को शट डाउन करना शुरू कर दिया है. इस साल की शुरुआत में Olx ग्रुप ने ऑटोमेटिव बिज़नेस से बाहर निकलने का फैसला लिया था और तभी से यह संभावित खरीदारों और निवेशकों की तलाश कर रही थी. लेकिन खरीदारों और निवेशकों की कमी की वजह से Olx ग्रुप ने अर्जेंटीना, मैक्सिको और कोलंबिया में Olx Autos के ऑपरेशन्स बंद कर दिए हैं.
Olx अर्जेंटीना की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी इन मार्केट में अपने वाहन बेचना जारी रखेगी लेकिन कोई नए ट्रांजेक्शन मंज़ूर नहीं करेगी. अन्य देशों के मार्केट के लिए अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
टेक क्रंच (Tech Crunch) को भेजे गए मेल में कंपनी ने कहा कि छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को इस फैसले के बारे में सूचित करना शुरू कर दिया है.
ओएलएक्स ग्रुप का हेडक्वार्टर एम्सटर्डेम में है और इसका भारत समेत 30 देशों में कारोबार है.
बता दें कि इससे पहले OLX ने जनवरी में दुनियाभर में अपने वर्कफोर्स के 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी. कंपनी ने इसकी वजह खराब आर्थिक हालातों को बताया था.