Elon Musk sets Guinness World Record : Tesla और SpaceX के CEO एलन मस्क ने निजी संपत्ति गंवाने का एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. मस्क को नवंबर 2021 से लगभग 180 बिलियन डॉलर (डेढ़ खरब से ज्यादा भारतीय रुपये) का नुकसान हुआ है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की मानें तो संपत्ति का आंकड़ा अनुमानित है, लेकिन मस्क का कुल घाटा 58.6 बिलियन डॉलर के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया है. साल 2000 में जापानी टेक इन्वेस्टर Masayoshi Son ने ये गिनती की थी.
फोर्ब्स मैगजीन की मानें, तो Tesla के शेयरों के खराब परफॉर्मेंस की वजह से एलन मस्क की कुल संपत्ति 2021 में $320 बिलियन के शिखर से गिरकर जनवरी 2023 तक $138 बिलियन पर आ गई.
मस्क की बदकिस्मती ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पायदान से भी नीचे धकेल दिया. अब बर्नार्ड अर्नाल्ट (फ्रांस) दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं जो लग्जरी गुड्स बनाने वाले ग्रुप LVMH (लुई वुइटन मोएट हेनेसी) के फाउंडर हैं और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति $ 190 बिलियन है.
भले ही मस्क ने इतिहास में किसी भी इंसान से ज्यादा संपत्ति गंवा दी हो लेकिन अभी भी वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं.
ये भी देखें- Elon Musk: एलन मस्क से छिना दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज, जानिए आखिर किसने पछाड़ा