Vaibhav Taneja Tesla: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है. वैभव तनेजा को ये जिम्मेदारी जाचरी किरखोर्न की जगह दी गई है. टेस्ला ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.
जाचरी किरखोर्न ने टेस्ला के साथ करीब 13 साल तक काम करने के बाद CFO पद से इस्तीफा दिया है. वे बीते चार साल से CFO की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. किरखोर्न इस साल के अंत तक कंपनी में बने रहेंगे. बता दें कि टेस्ला ने अभी तक सीएफओ के बदलने के पीछे की वजह नहीं बताई है. किरखोर्न ने इस बारे में लिंक्डइन पोस्ट में बताया, 'टेस्ला के साथ काम करना जीवन का एक स्पेशल एक्सपीरियंस है और 13 साल तक एक साथ जो काम किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है. उन्होंने भी टेस्ला छोड़ने की वजह नहीं बताई है.'
ये भी पढ़ें: भारत में 20 लाख रु. में मिलेगी टेस्ला की कार, फैक्ट्री लगाने को लेकर सरकार से हो रही बात
45 साल के वैभव तनेजा टेस्ला में फिलहाल चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर (CAO) के पद पर काम कर रहे हैं. इससे पहले वे मई 2018 में कॉर्पोरेट कंट्रोलर के पद पर काम कर रहे थे. फरवरी 2017 से मई 2018 के बीच उन्होंने असिस्टेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर के पद पर भी काम किया है.
वैभव तनेजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. शुरुआत में उन्होंने भारत और अमेरिका में प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स कंपनी में जुलाई 1999 से मार्च 2016 तक काम किया था. 2016 में वे सोलर एनर्जी कंपनी सोलर सिटी में चले गए थे. 2017 में सोलर सिटी को टेस्ला ने खरीद लिया था जिसके बाद वैभव तनेजा ने टेस्ला जॉइन की थी.
तनेजा को 2021 में टेस्ला की भारतीय इकाई टेस्ला टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बनाया गया था.
तनेजा के पास अकाउंटिंग के फील्ड में दो दशक से ज्यादा का अनुभव है. उन्होंने टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, रिटेल और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर की कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम किया है.