EPFO Interest Rate: प्राइवेट कंपनियों (Private sector) में काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार तगड़ा झटका देने वाली है. दरअसल सरकार PF पर मिलने वाले ब्याज दरों को इसी महीने से कम करने जा रही है. इसके मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है. आशंका है कि PF (pf account) पर मिलने वाले ब्याज (intrest rate) को चालू वित्त वर्ष में और कम कर दिया जाएगा. ऐसे में ये खबर निराशाजनक इसलिए भी है क्योंकि पहले से ही PF पर मिलने वाला ब्याज पिछले 43 सालों से अपने निचले स्तर पर है.
बता दें वर्तमांन समय में PF खाताधारकों की संख्या करीब साढ़े 6 करोड़ हैं. वहीं इन पर मिलने वाला ब्याज 8.1 फीसदी है जो साल 1978 - 78 (8.5 %) के बाद से सबसे कम है.