बीते शनिवार पुणे में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola E-Scooter) में आग लगने की घटना सामने आने के बाद, सरकार ने इस पर जांच का आदेश दिया है. सरकार देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. ऐसे में इस घटना का संज्ञान लेते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
यह भी पढ़ें: 20 रुपये तक महंगा हो सकता है Petrol-Diesel, 120 रुपये प्रति लीटर तक जा सकती है कीमत
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) में लगी आग की घटना पर जांच के आदेश दिए हैं. विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र के स्वतंत्र विशेषज्ञ इस घटना की जांच करके अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेंगे.
बता दे कि, पिछले शनिवार पुणे में Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में सड़क पर खड़े-खड़े अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी. हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था. स्कूटर में आग लगने का कारण इसकी बैटरी में खामी आना बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.