रूस में एक काफी अजीब और मजेदार वाकया हुआ. दरअसल रूस में एक पेंटिंग पर सिक्युरिटी गार्ड ने पेन से आंखें बना दीं, जिससे हड़कंप मच गया. पेंटिंग की अनुमानित कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ऐसी उम्मीद है कि, उस पेंटिंग को दोबारा से पहले जैसा करने में 2.50 लाख रुपये का खर्च आएगा.
यह घटना रूस के येकातेरिनबर्ग शहर के येल्तसिन सेंटर में में एक कला प्रदर्शनी में घटित हुई, जहां पर यह पेंटिंग रखी हुई थी. इस पूरी घटना पर भारत के बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा का मजेदार रिएक्शन सामने आया है.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि, चिंता क्यों कर रहे हैं, इस नए क्रिएशन को NFT में बदल दें. आपको बता दें कि NFT का मतलब Non-Fungible Token है. NFT डिजिटल आइटम है, जो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर खरीदा और बेचा जाता है.
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर उनके फैंस ने काफी मजेदार रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, दरअसल सेंटर के सिक्यूरिटी गार्ड के पास ही रियल आर्ट देखने की आंख थी. एक और यूजर ने लिखा कि, मैं दूसरों का नहीं कह सकता पर आंख बनाए जाने के बाद पेंटिंग ज्यादा मजेदार लग रही है.