India's October Manufacturing PMI: अक्टूबर में देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की PMI पिछले 8 महीने में सबसे कम है. ये लगातार दूसरा महीना है जब मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में कमी देखने को मिली है. एसएंडपी ग्लोबल इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 55.5 पर आ गई है जो कि सितंबर में 57.5 थी. पिछले महीने यानी सितंबर में परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स का लेवल 5 महीनों के निचले स्तर पर था.
बता दें कि अगस्त में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 58.6 पर था और जुलाई में ये 57.7 पर रहा था. मई और जून में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा 57.8 रहा था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल नए ऑर्डर, उत्पादन, एक्सपोर्ट, खरीद स्तर और खरीद के स्टॉक में धीमी ही सही, लेकिन पर्याप्त बढ़ोतरी हुई. हायरिंग एक्टिविटी में सुस्ती आई और बिजनेस कॉन्फिडेंस पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया.
गौरतलब है कि पीएमआई आंकड़ों मे 50 को आधार माना जाता है. पीएमआई का 50 के स्तर से अधिक होना संबंधित सेक्टर में होने वाली गतिविधियों में विस्तार का संकेत देता है. वहीं, अगर यह स्तर 50 से कम रहता है तो इसका मतलब है कि संबंधित सेक्टर में गतिविधियां कम हो रही हैं.
पीएमआई यानी कि पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स से देश की आर्थिक स्थिति का आकलन किया जाता है. इससे मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में होने वाले बदलाव का पता चलता है. ये पीएमआई 5 कारकों पर आधारित होती है जिनमें नए ऑर्डर, इन्वेंटरी स्तर, प्रोडक्शन, सप्लायर्स डिलीवरी और रोजगार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में मिलावटी दूध और मिठाइयों पर कड़ी निगरानी रखेगा FSSAI, अधिकारियों को दिए निर्देश