सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी कि सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान 9 बजकर 26 मिनट पर BSE इंडेक्स Sensex 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 56,880.89 अंकों पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: सरकार ने सेबी के पास जमा किया LIC IPO का मसौदा, जानें कब आ सकता है देश का सबसे बड़ा IPO
वहीं इसी दौरान निफ्टी भी, 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 16,995.65 अंकों पर कारोबार करता देखा गया. सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान 9 बजकर 26 मिनट पर Sensex पैक में TCS को छोड़कर सभी कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे.
इस दौरा HDFC, SBIN और M&M के शेयरों में 3 फीसद से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली