RBI द्वारा रेपो रेट में इजाफे के फैसले का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा. बुधवार को दिन भर का कारोबार खत्म होने पर शेयर बाजर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. इस दौरान BSE और NSE दोनों में ही बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: Repo Rate Hiked: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की बढ़ोतरी, महंगा हो जाएगा Loan लेना
कितना गिरा Share Market
बुधवार को सेंसेक्स 1300 अकों से ज्यादा गिरकर 55 हजार 669 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान BSE में 2.29 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. वहीं NSE निफ्टी भी, 390 अंक गिरकर 16 हजार 667 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान NSE में 2.29 फीसदी गिरकर बंद हुआ. सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड, NTPC और कोटक बैंक को छोड़ कर सभी कंपनियों को नुकसान हुआ. सबसे ज्यादा घाटा TITAN, BAJAJFINSV, और BAJFINANCE को सहना पड़ा.
क्या फैसला किया RBI ने
रिजर्व बैंक ने बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट को 0.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया. RBI ने बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए यह कदम उठाया है. मौद्रिक नीति समिति की बैठक में सभी छह सदस्यों ने आम सहमति से दर रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया. RBI के इस फैसले के बाद कर्ज लेना महंगा हो जाएगा.