विस्तारा संकट के बीच CEO विनोद कन्नन ने बताया कि सबसे बुरी स्थिति पीछे छूट गई है. CEO विनोद कन्नन बोले कि कंपनी ने पहले ही अपने परिचालन को स्थिर कर लिया है लेकिन हम और भी बेहतर योजना बना सकते थे. बता दें कि गुरुवार को ही विस्तारा ने करीब 10 % फ्लाइट ऑपरेशन्स को कैंसिल किया था.
अपने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए CEO विनोद कन्नन बोले कि 31 मार्च से 2 अप्रैल तक महत्वपूर्ण परिचालन रुकावट का सामना करना पड़ा और हमारे कस्टमर्स की निराशा, दर्द के बराबर ही थी. उन्होंने कहा कि हमारे पॉपुलर ब्रांड को काफी निगेटिव टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा था...हमारा ऑन-टाइम प्रदर्शन 9 अप्रैल 2024 को 89 फीसदी तक बढ़ा है. विस्तारा सीईओ ने इस खराब एक्सपीरियंस को काफी सीखने वाला बताया.
'मोदी कह रहा है कि भ्रष्टाचार हटाओ और विपक्षी लोग कह रहे हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ'