कार निर्माता कंपनी Hyundai और Kia वाहन मालिकों से घर से दूर और बाहर कार पार्क करने का आग्रह कर रही हैं. दरअसल किसी गड़बड़ी के चलते बिना स्टार्ट हुए ही दोनों ही कंपनियों की गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
जिससे इन दोनों ही वाहन निर्माता कंपनियों नें अमेरिका में लगभग 500,000 कारों और SUV के मालिकों से घर से बाहर और दूर वाहन पार्क करने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें: RBI ने बढ़ाई इस बैंक पर प्रतिबंधों की तारीख, ग्राहक निकाल सकते हैं केवल हजार रुपए
ऐसा माना जा रहा है कि, फॉरेन कंटेनमेंट्स की वजह से कंप्यूटर कंट्रोल एंटी लॉक ब्रेक में शॉर्ट सर्किट ह रहा है, जिससे कि इंजन कंपार्टमेंट में आग पकड़ रही है.
इस गड़बड़ी के चलते हुंडई और किआ ने अपने ऐसे मॉडल्स को बाजार से वापस मंगा रही हैं. हुंडई ने अब तक 357,830 जबकि किआ ने 126,747 वाहनों को रिकॉल किया है.