बजट पेश होने से पहले GST Collection में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. जनवरी 2022 महीने में 1,38,394 करोड़ रुपये का GST collection हुआ है. यह चौथा मौका है जब GST collection 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार गया है.
जनवरी 2022 का जीएसटी कलेक्शन पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है. जबकि जनवरी 2022 के मुकाबले यह 25 फीसदी ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Union Budget 2022: 5 साल में 60 लाख लोगों को नए रोजगार देंगे: वित्त मंत्री
इस महीने के GST Collection में CGST से 24,674 करोड़ का कलेक्शन हुआ है. जबकि SGST से 32,016 करोड़ रुपए और IGST से 72,030 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है.
जनवरी 2022 में Cess Collection भी 9,674 करोड़ रुपये का रहा है. इससे पहले अप्रैल 2021 में 1,39,708 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था.