मार्च (march) का महीना शुरू होने में कुछ दिन ही बाकी हैं. आने वाले महीने में आपको कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. जैसे, घरेलू सिलेंडर, बैंक लोन महंगा हो सकता है, ट्रेनों के समय में बदलाव हो सकता है. आरबीआई(RBI) द्वारा जारी किये कलेंडर(calendar) के मुताबिक मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस महीने होली और नवरात्रि की छुट्टियां हैं. इसमें बैंक का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है.
ये भी देखे:250 रु Kg पहुंचा आटा, 'उनका कुत्ता भी भूखा न रहे...भेज दें गेहूं', RSS नेता की केंद्र से अपील
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(Reserve Bank of India) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद कई बैंकों ने MCLR दरों में इजाफा कर दिया है. जिसका सीधा असर लोन और ईएमआई पर पड़ेगा. लोन पर ब्याज दरें बढ़ सकती हैं. हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर, पीएनजी और सीएनजी के दाम तय किए जाएंगे. पिछली बार 1 फरवरी को कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर (Cylinder)के पैसे नहीं बढ़ाए थे. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहारों के चलते गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं.
ये भी पढे:अडानी के शेयर लुढ़कने से LIC को झटका, परचेज प्राइस से भी नीचे पहुंची कीमत