अगर आप Mutual fund में इन्वेस्ट (Investment Plan) का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी जेएम फाइनेंसियल (JM Financial) ने Mutual Fund डेट सेगमेंट में कॉरपोरेट बॉन्ड फंड (Corporate Bond Fund) की शुरुआत की है.
ये NFO 6 मार्च यानी बुधवार से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है.
इस बॉन्ड का मकसद इनकम जेनेरेट करना है. खास बात ये है कि इन्वेस्टर्स जब चाहें अपना पैसा निकाल सकेंगे. जेएम कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड में मिनिमम 5,000 रुपये से इन्वेस्टमेंट शुरू की जा सकती है.