मंदी के बीच लग्जरी कार और विमानों के इंजन बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी रॉल्स रॉइस (Rolls Royce) अपने कर्मचारियों को 1-1 लाख रुपये से ज्यादा का बोनस देने जा रही है. हालांकि कंपनी के कर्मचारी इससे खुश नहीं हैं और लेबर यूनियन (Labour Union) ने कंपनी के इस ऐलान को खारिज कर दिया है. यूनियन का कहना है कंपनी का यह बोनस ऑफर उनकी उम्मीदों से कम है.
यूनाइट यूनियन (Unite Union) के एक प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए बताया, "हमारे सदस्यों ने जीवन-यापन के बढ़े खर्च के जितने बोझ का दावा किया है, रिवाइज्ड बोनस उससे काफी कम है. यूनाइट के सीनियर प्रतिनिधि आगे के कदमों के बारे में चर्चा कर रहे हैं."
स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉल्स रॉइस का यह बोनस ऑफर (Rolls Royce Bonus Offer) कंपनी के करीब 70 फीसदी कर्मचारियों के लिए है. शॉप फ्लोर (Shop Floor) और जूनियर मैनेजमेंट (Junior Management) में काम करने वाले करीब 14 हजार कर्मचारियों को कंपनी ने बोनस देने का ऐलान किया है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से खबर में बताया गया है कि शॉप फ्लोर के कर्मचारियों को तो कम-से-कम एक दशक में सबसे ज्यादा सालाना हाइक का ऑफर दिया गया है. कंपनी का कहना है कि वह महंगाई के चलते जीवन-यापन के बढ़े खर्च का बोझ कम करने के लिए अपने कर्मचारियों को बोनस दे रही है.
ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray इस्तीफा देने को तैयार, एकनाथ शिंदे को दिया ये चैलेंज