Russia-Ukraine War की वजह से पिछले कुछ समय से भारतीय Share Market में उतार-चढ़ाव जारी है. लेकिन इस दौरान Tata Group की एक कंपनी अपने निवेशकों को खूब जम कर मुनाफा दे रही है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लि. (TTML) के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ मुनाफा दिया है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: फिर बढ़े तेल के दाम पर, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122₹ प्रति लीटर
टाटा टेलीसर्विसेज लि. में पैसा लगाने वाले निवेशक एक साल में मालामाल हो गए हैं. एक साल में टेलीकॉम कंपनी TTML ने 1207 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक हिसाब से देखा जाए तो एक साल पहले जिसने भी एक लाख रुपये इसमें लगाए होंगे, उसका एक लाख 13 लाख 7000 रुपये हो गया होगा. बता दें कि एक साल पहले TTML के शेयरों की कीमत 10.45 रुपये थी.
बीती 11 जनवरी को यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि उसके बाद आठ मार्च को यह स्टॉक 93.40 रुपये पर आ गया था, लेकिन 93.40 रुपये तक लुढ़कने के बाद यह पिछले कई सत्रों प्रॉफिट के साथ कारोबार कर रहा है.
देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें
पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 15.42 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं पिछले एक महीने में निवेशकों को इससे 78.92 फीसदी का रिटर्न मिला है. हालांकि, 3 महीने पहले TTML के शेयर खरीदने वाले अभी 19.21 फीसदी के नुकसान में हैं, जबकि 3 साल में इसने 6025 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी तीन साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों का पैसा अब उछलकर 61.25 लाख हो गया है.
बता दें TTML, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है. यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है. यह कंपनी ग्राहकों को वॉइस और डाटा सर्विसेज देती है.