भारत में काम करने के लिए ये है सबसे बेस्ट कंपनी, जानिए पूरी खबर

Updated : Apr 16, 2024 16:58
|
Editorji News Desk

Top Companies to Work in India: जॉब सर्च के लिए प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए पहली पसंद रहती है. LinkedIn ने 25 बेस्ट कंपनियों की लिस्ट जारी कर दी है. लिंक्डइन ने 2024 की टॉप 25 कंपनियों की सूची जारी कर दी है जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है. मंगलवार को लिंक्डइन द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार भारत में Accenture और Cognizant ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. लिस्ट में सबसे ज्यादा फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों ने अपनी जगह बनाई है. इसके साथ आईटी सेक्टर, डाटा स्टोरेज कंपनी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संबंधित कई कंपनियों ने टॉप 25 में अपनी जगह बनाई है.

टीसीएस फिर बनीं टॉप कंपनी

LinkedIn ने टीसीएस को सबसे बेस्ट कंपनी का रैंक दिया है. टीसीएस ने अपने पिछले साल की अपनी टॉप पोजीशन को बरक़रार रखा है. टॉप 25 कंपनियों की सूची में 500 से अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों के नाम को शामिल किया गया है. लिस्ट में चौथे स्थान पर मैक्वेरी ग्रुप, पांचवें पर मॉर्गन स्टेनली और छठे स्थान पर Deloitte का नाम है शामिल है. सातवें स्थान पर Endress+Hauser ग्रुप, 8 वें स्थान पर Bristol Myers Squibb और 9 वें स्थान पर JPMorgan Chase & Co ने अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में 10वें स्थान पर पेप्सिको का नाम है. टॉप-25 की लिस्ट में HCL, EY, अमेजन, मास्टरकार्ड, आईसीआईसीआई बैंक, Michelin और  Goldman Sachs जैसी कंपनियों के नाम भी शामिल है.

मध्यम आकार (Medium Size) कंपनियों  की सूची भी जारी  

मध्यम आकार (Medium Size) की कंपनियों की लिस्ट भी लिंक्डइन ने जारी की हैं. मध्यम आकार की कंपनियों जिसमें 250 से 500 कर्मचारी हैं ,ऐसी कंपनियों में SaaS प्लेटफॉर्म Lentra ने सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है. इस श्रेणी में ट्रैवल वेबसाइट मेक माय ट्रिप, PRADAN, नाइका और Dream11 को भी स्थान मिला है.

टॉप वर्किंग शहरों की सूची भी जारी

LinkedIn ने देश के टॉप शहरों की सूची भी जारी की है जिसमे बेंगलुरु पहले स्थान पर है. लिस्ट में हैदराबाद ,मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे शहर भी शामिल है. 

 

TCS

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study