Artificial Intelligence: इन दिनों एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है. इस वजह से लोगों की नौकरियों पर भी खतरा मंडरा रहा है. इसी साल मई महीने में टेक सेक्टर में एआई की वजह से 4,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है. बिज़नेस इनसाइडर के मुताबिक, मल्टीनेशनल एचआर कंपनी चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस (Challenger, Gray & Christmas) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने कुल मिलाकर लगभग 80,000 लोगों को नौकरी से निकाला गया. इनमें से 3,900 कर्मचारियों की छंटनी एआई की वजह से हुई, वहीं अन्य नौकरियों में छंटनी के पीछे आर्थिक हालात, लागत में कटौती और कंपनी में रीस्ट्रक्चरिंग या मर्जर समेत अन्य कारण शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इंसानों की जगह AI से काम करवाएगी IBM, 7,800 नौकरियों को रिप्लेस करने का है प्लान
इस रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में जनवरी और मई के बीच अब तक करीब 4 लाख लोगों की नौकरी जा चुकी है. एक प्रवक्ता ने इनसाइडर को यह भी बताया कि यह पहली बार था जब एआई की वजह से कर्मचारियों की छंटनी की गई है.
बता दें कि इस साल फरवरी में जॉब एडवाइस प्लेटफॉर्म Resumebuilder.com द्वारा किए गए एक अन्य सर्वे से पता चला कि अमेरिका की कुछ कंपनियां लोगों को रिप्लेस कर चैटजीपीटी को काम पर लगा रही हैं.