दिग्गज कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) को नए साल पर जोर का झटका लगा है. कंपनी ने अपने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर यानी CEO टिम कुक (CEO Tim Cook) के सैलरी में करीब 40 फीसदी से अधिक की कटौती की गई है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की मानें तो इस साल कुक को करीब 4.9 करोड़ डॉलर यानी करीब चार अरब रुपये मिलेंगे. हालांकि कुक ने कंपनी से खुद ही अपनी पे को एडजस्ट करने का अनुरोध किया था. कंपनी का कहना है कि टिम कुक का नया पैकेज उनकी सिफारिशों, कंपनी के परफॉर्मेंस और शेयरहोल्डर फीडबैक आधार पर तय किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Union Budget 2023-24 Schedule: बजट कब पेश होगा? कहां Live देख सकेंगे? यहां मिलेगी पूरी डिटेल
बता दें कि पिछले साल 2022 में कुक को करीब 9.94 अरब डॉलर मिले थे. जिसमें 30 लाख डॉलर बेसिक सैलरी, 8.3 करोड़ स्टॉक अवॉर्ड और बोनस शामिल था.