Tina Ambani: रिलायंस ADA ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी टीना अंबानी विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के संबंध में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुईं और अपना बयान दर्ज कराया.
खबर है कि अनिल अंबानी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) की धाराओं के तहत सोमवार को मामले में अपना बयान दर्ज कराया और उनके इस सप्ताह के अंत में संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक जांच विदेश में कथित अघोषित संपत्तियों के कब्जे और धन के लेनदेन से जुड़ी है.
बता दें पिछले साल अगस्त में आयकर विभाग ने स्विस बैंक के दो खातों में जमा 814 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित धन पर 420 करोड़ रुपये की कर चोरी करने को लेकर काला धन रोधी कानून के तहत टीना अंबानी को एक नोटिस जारी किया था.
अनिल अंबानी येस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले में 2020 में ईडी के समक्ष पेश हुए थे.