महंगाई झटका, तेल और LPG के बाद महंगी हुई CNG-PNG
गुरुवार को PNG और CNG की कीमतों में इजाफा हुआ. PNG 1 रुपये प्रति SCM और CNG 50 पैसे प्रति किलो तक महंगी हो गई है. दाम बढ़ने के बाद दिल्ली मे PNG की कीमत 36.61 रुपये प्रति SCM और CNG की कीमत 58.01 रुपये प्रति किलो हो गई है.
यह भी पढ़ें: महंगाई का एक और झटका, Petrol-Diesel और LPG के बाद महंगी हुई CNG-PNG
Baba Ramdev की कंपनी Ruchi Soya का खुला FPO
गुरुवार को बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया का FPO ओपन हो गया. इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि, अब हम देश की हेल्थ के साथ वेल्थ भी सुधारेंगे.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev की कंपनी Ruchi Soya का FPO खुला, रामदेव बोले- अब तक बनाई Health, अब बनाएंगे Wealth
भारत ने रूस से खरीदा 30 लाख बैरल Crude Oil
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने रूस से सस्ते में 30 लाख बैरल Crude Oil खरीदा है. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) शुरू होने के बाद ये दूसरी बार है जब इंडियन ऑयल ने Russian Ural Crude Oil की खरीददारी की है.
नोटिस मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने किया 1.09 करोड़ रुपये का GST भुगतान
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने GST डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस मिलने के बाद 1.09 करोड़ रुपये का GST का भुगतान किया है. पिछले साल Big B ने 7.15 करोड़ रुपये के कीमत की एमएफटी (NFT) बेची थी, जिस पर उनको 18 फीसदी की दर से GST देना था.
गुरुवार को बढ़े सोने के भाव, चांदी की चमक रही फीकी
गुरुवार की सुबह Gold की कीमतों में तेजी देखने को मिली. गुरुवार को सोने की कीमत 51हजार777 प्रति दस ग्राम हो गई. वहीं चांदी की कीमत में गिरावट आई. चांदी की कीमत गिरकर 67हजार770 प्रति किलो रह गई.
Share Market मे चल रही गिरावट पर वरुण गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल
Share Market पिछले कुछ सप्ताह से गिरावट की चपेट में है. जिस वजह से रिटेल इनवेस्टर्स को जम कर घटा हो रहा है. शेयर मार्केट के खराब दौर पर सत्ताधारी पार्टी BJP सांसद वरुण गांधी ने चिंता जताई है और सरकार पर सवाल उठाए हैं.
चैत्र नवरात्र पर Indian Railway यात्रियों को परोसेगी व्रत की थाली
चैत्र नवरात्र पर व्रत रखने वाले यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए Indian Railway उनको व्रत की थाली परोसेगा. यह सुविधा 2 अप्रैल से शुरू होगी. यात्री रेलवे की ई कैटरिंग या 1323 नंबर पर कॉल करके व्रत का खाना मंगा सकेंगे.
अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों को भेजी जा सकती है PM Kisan Yojna की अगली किस्त
छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त भेजी जा सकती है.
31 मार्च से पहले Aadhaar से Pan लिंक कराना अनिवार्य, लेट होने पर लगेगा जुर्माना
Pan-Aadhaar Link की आखिरी तारीख 31 मार्च है, उससे पहले आपको अपना पैन कार्ड आधार से जोड़ना जरूरी है. ऐसा ना करने पर आपका Pan निष्क्रिय हो जाएगा और आपको 1 हजार का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
1 साल में आए सरकार के ई-मार्केट प्लेस पर 1 लाख करोड़ के ऑर्डर, PM Modi ने भी दी बधाई
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल (Government e-Marketplace, GeM) पर पिछले एक साल में 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए गए हैं. इस उपलब्धि पर खुद PM Modi ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: Nationwide Bank Strike: आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम, शनिवार से लगातार 4 दिन बैंक बंद
यह भी पढ़ें: ITR Filing Last Date : आज ही फाइल करें ITR, 31 मार्च आखिरी तारीख, चूके तो मुश्किल में पड़ेंगे टैक्सपेयर्स