4 दिन में तीसरी बार बढ़े तेल के दाम, कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल
शुक्रवार को Petrol-Diesel के रेट में इजाफा हुआ. शुक्रवार को तेल औसतन 80 पैसा प्रति लीटर तक महंगा हो गया. पिछले 4 दिनों में तेल की कीमतें लगभग ढाई रुपये तक बढ़ी हैं, जिससे देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Rate Hike : 4 दिन में तीसरी बार बढ़े दाम, कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंची कीमतें
महंगाई ने बिगाड़ा घर बनाने का बजट, 400 रुपये प्रति बोरी महंगा हुआ सीमेंट
घर बनाने में लगने वाले जरूरी सामान जैसे सीमेंट और सरिया की कीमतें आसमान पर हैं. पिछले दो महीने में सीमेंट की कीमतों में 400 रुपये प्रति बोरी तक का इजाफा हुआ है. वहीं स्टील की कीमत 80हजार500 रुपये प्रति टन पर पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें: Cement Price Hike: घर बनाना हुआ महंगा, मार्च में 400 रुपये प्रति बोरी तक बढ़ी Cement Price
20 रुपये तक महंगा हो सकता है Petrol-Diesel, चार दिनों में ढाई रुपये बढ़ी कीमत
Moody's सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाओं ने कहा कि 137 दिन तक कीमत ना बढ़ने से तेल कंपनियों को 19 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जिसे कवर करने के लिए तेल कंपनियां तेल के दाम में 20 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 20 रुपये तक महंगा हो सकता है Petrol-Diesel, बीते चार दिनों में ही ढाई रुपये का हुआ इजाफा
शुक्रवार को महंगा हुआ सोना, चांदी की चमक भी बढ़ी
शुक्रवार को Gold-Silver की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. शुक्रवार को सोना महंगा होकर 51,992 रुपये प्रति 10 ग्राम का हो गया. वहीं चांदी की कीमत भी बढ़त के साथ 68,864 रुपये प्रति किलो हो गई.
स्टेट कंपनी Supertech हुई दिवालिया, मुश्किल मे फंसे 25 हाजर होमबायर्स
दिल्ली की दिग्गज रियल स्टेट कंपनी Supertech पर दिवालिया प्रक्रिया शुरु हो गई है. सुपरटेक पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कर्ज बकाया था, जिसे चुकाने में कंपनी नाकाम रही. दिवालिया होने से 25,000 होमबायर्स दिक्कतें बढ़ सकती हैं. इन होमबायर्स ने सुपरटेक के घरों की बुकिंग कराई थी लेकिन उन्हें अभी तक कब्जा नहीं मिला है.
Fifa World Cup को स्पॉन्सर करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी Byju's
ऑनलाइन एजुकेशन देने वाली कंपनी Byju's नवंबर 2022 में कतर में होने वाले Fifa World Cup की आधिकारिक स्पॉन्सर (Official Sponsor) बन गई है. बता दें कि Byju's फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़ने वाली पहली भारतीय फर्म है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट Fifa World Cup को स्पॉन्सर करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी Byju's
Reliance के पेट्रोल पंपों पर पड़ा सूखा, 2008 की तरह फिर बंद हो सकते हैं पंप
रशिया यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमतें आसमान पर हैं, जिस वजह से तेल कंपनियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक 2008 की तरह से एक बार फिर रिलायंस के पेट्रोल पंप बंद हो सकते हैं. बता दें कि 2008 में कच्चे तेल की कीमत 150 डॉलर पहुंचने पर रिलायंस के पेट्रोल पंपों पर ताला लटक गया था.
7 लाख सराकरी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा
मध्यप्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगी.
फ्लाइट टिकट के बाद बढ़ेगा रेल और बस टिकट का किराया?
जल्द ही बसों और ट्रेनों के किराये में इजाफा हो सकता है. बता दें जेट फ्यूल की कीमत बढ़ने के बाद हावाई किराया पहले ही महंगा हो चुका है. थोक खरीददारों के लिए डीजल का दाम 25 रुपये प्रति लीटर बढ़ने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बस और ट्रेन में सफर करना भी महंगा होने वाला है.
Baba Ramdev का दावा, अगले महीने कर्जमु्त हो जाएगी रुचि सोया
Baba Ramdev ने दावा किया है कि अगले महीने तक रुचि सोया कर्ज मुक्त हो जाएगी. मौजूदा वक्त में रुचि सोया पर 3,300 करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी ने 24 मार्च को ही अपना FPO लॉन्च किया है, जिससे यह 4,300 करोड़ रुपये जुटा सकती है.