Petrol Diesel Price: देशभर में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव आए हैं. शनिवार सुबह तेल कंपनियों की ओर से जारी की गई नई रेट लिस्ट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल कहीं पर सस्ता, तो कहीं पर महंगा हुआ है. हालांकि इस बीच देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
दिल्ली से सटे नोएडा में शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम शुक्रवार की तरह स्थिर रहे. नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर है, बता करें गुरुग्राम की तो यहां पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 89.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इस बीच आईए जान लेते हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर की दर से मौजूद है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है.