सड़कों पर गाड़ी चलाना और महंगा होने जा रहा है. दरअसल सरकार एक बार फिर महंगाई का झटका देने जा रही है. सरकार 1 अप्रैल से एनएचएआई (NHAI) टोल की दरों में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. फिलहाल एक्सप्रेस-वे (Express way) पर 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाता है.
ये भी देखें: RBI ने Amazon Pay पर लगाया ₹ 3.06 करोड़ का जुर्माना, नोटिस इश्यू करने के बाद कार्रवाई
बता दें कार 9Car) और हल्के वाहनों (Light Vehicles) के लिए टोल दरों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है, जबकि भारी वाहनों के टोल टैक्स में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. आंकड़ों के अनुसार हाल में 20 हजार वाहनों की आवाजाही प्रतिदिन होती है, जो आगे आने वाले समय में लगभग 50 से 60 हजार वाहन प्रतिदिन हो जाएगी. इन सबको देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
ये भी देखें: अडानी ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 2 घंटे के भीतर कमाएं 4.8 अरब डॉलर