1 अप्रैल से हाईवे पर सफर करने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. नेशनल हाईवे पर सफर गुरुवार रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: अप्रैल में कुल 15 दिन लटके रहेंगे बैंकों में ताले, चेक करें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
टोल टैक्स में हुई इस बढ़ोतरी के बाद अब नेशनल हाइवे पर सफर करना पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा. टैक्स में यह बढ़ोतरी छोटे और कॉमर्शियल दोनों तरह के वाहनों पर लागू होगी. छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपये जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
इस बढ़ोतरी के बाद अब आपको राजधानी दिल्ली से मेरठ तक के सफर के लिए 140 रुपये की बजाय 155 रुपये का टोल टैक्स चुकाना होगा. बता दें कि विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए टोल टैक्स में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.