Tomato & Ginger Price Up: पिछले 15 दिनों में टमाटर और अदरक के रेट दोगुने हो गए हैं. उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से टमाटर की फसल पर असर होने से दाम में बढ़ोतरी हुई है. वहीं अदरक के दाम की बात करें तो इसके भी दाम लगभग डबल हो गए हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. कीमतों में उछाल के बाद 1 किलो टमाटर के दाम 40 रुपए से 80 रुपए हो गए हैं. दाम बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बेमौसम की बारिश को बताया जा रहा है जिसके चलते टमाटर की फसल और आवक पर बुरा असर पड़ा है.
दिल्ली आज़ादपुर मंडी के टोमेटौ ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक के मुताबिक, बारिश की वजह से टमाटर की फसल को बेहद नुकसान पहुंचा है. इससे आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक में भी कमी आई है. जब तक नई उपज नहीं आ जाती है, तब तक कीमतों में तेजी बनी रहेगी.
कौशिक आगे कहते हैं कि दक्षिण भारत से टमाटर की मांग बढ़ी है जिसके चलते भी टमाटर के भाव कम नहीं हो पा रहे हैं. अभी बाजार और मंडियों में टमाटर की सप्लाई केवल हरियाणा और यूपी से हो रही है.
टमाटर के साथ ही अदरक के भाव में उछाल देखने के मिला है. पहले 100 ग्राम अदरक की कीमत 30 रुपए थी जो कि अब 50-80 रुपये हो गई है. पिछले साल अदरक उगाने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ था. इसलिए इसी नुकसान की भरपाई के लिए वे अपनी उपज को होल्ड करके चल रहे हैं यानी कि सब्जी मंडियों में काफी कम संख्या में अदरक की सप्लाई कर रहे हैं. बता दें कि भारत में हर साल अदरक का 2.12 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होता है.