Tomato on Paytm: मार्केट में अभी भी टमाटर 130 से 140 प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. ऐसे में अगर आप भी इतने महंगे टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आपके पास सस्ते में टमाटर खरीदने का अच्छा मौका है. दरअसल पेटीएम ने ओएनडीसी (ONDC) यानी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स और एनसीसीएफ (नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन) के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत आप दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गो फर्स्ट की फ्लाइट जल्द होंगी दोबारा शुरू, टेस्ट फ्लाइट रही सफल
आइए जानते हैं कि Paytm से आप कम कीमत पर किस तरह टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं.
1. सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें
2. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर सर्च बार में 'ONDC Food' टाइप करें
3. फिर नीचे स्क्रॉल कर 'Paytm se ONDC' सर्च करें
4. ONDC पेज पर 'Tomatoes From NCCF' सर्च करें
5. इसके बाद जो भी आपका पिनकोड होगा, उसके हिसाब से मौजूदा स्टोर की लिस्ट आ जाएगी
6. अब अपना एड्रेस सलेक्ट करें और पेमेंट कर टमाटर का ऑर्डर करें.
ये भी पढ़ें: मैकडॉनल्ड्स के बाद Subway ने भी अपने मेनू से हटाया टमाटर, ये रही इसकी असली वजह
ONDC से आप फ्री डिलीवरी के साथ हर सप्ताह में केवल 140 रुपये में दो किलो टमाटर खरीद सकते हैं. आप 2 किलो से ज्यादा का ऑर्डर नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा आप सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही ऑर्डर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Air India Maharajah: अब मैस्कॉट के रूप में दिखाई नहीं देंगे एयर इंडिया के बड़ी मूंछों वाले 'महाराजा'