Tomato Price Hike: देशभर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं, दिल्ली-यूपी से लेकर बेंगलुरू तक टमाटर (Tomato) सौ रुपये किलो से ऊपर मिल रहे है. खुदरा बाजार में कई जगह 140 से 150 रुपये किलो मिल रहे हैं.
एक हफ्ते पहले 30 से 40 रुपये किलो मिल रहे टमाटर के दाम में अचानक आई उछाल से लोग काफी परेशान हैं. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से फसलों पर काफी असर पड़ा है, फसल बर्बाद हो गए है ...इसलिए टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम अचानक बढ़ गए हैं. राजधानी दिल्ली में सब्जी विक्रेता अलग-अलग जगहों पर टमाटर को 80-120 रुपये प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं.
हालांकि सरकार का कहना है कि जल्द ही टमाटर के दाम में कमी आएगी. उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव का कहना है कि अगले 10-15 दिनों में टमाटर के दाम में नीचे आ जाएंगे.
टमाटर की कीमतों में आए तेज उछाल को सरकार ने अस्थायी और मौसम-जनित परिस्थिति बताते हुए मंगलवार को कहा कि इसके दाम जल्द ही नीचे आ जाएंगे.
उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि 'हर साल इस समय ऐसा होता है. दरअसल टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फसल सत्र 2022-23 में टमाटर का उत्पादन 2.062 करोड़ टन रहने का अनुमान है जबकि इसके एक साल पहले यह 2.069 करोड़ टन रहा था.