हाल ही में टमाटर की कीमतों में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी देखी गई थी. जिसकी वजह से टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे. लेकिन आने वाले 2-3 हफ्ते के अंदर टमाटर के दामों में गिरावट का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित पहाड़ी राज्यों से आपूर्ति शुरू हो गई है. और साथ ही महाराष्ट्र और कर्नाटक में कटाई जुलाई के अंत तक शुरू हो जाएगी जिसकी वजह से कीमतें गिरने की भी संभावना है.
दिल्ली और मुंबई में टमाटर का भाव 140 रुपये से 150 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. वहीं बात करें पूरे देश में टमाटर के भाव की तो औसतन टमाटर की रेंज 100 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में टमाटर की कीमतों में तभी गिरावट आएगी जब इस महीने के अंत तक नई फसल बाजार में आने लगेगी.
आंकड़ों के अनुसार देश की पूरी हिस्सेदारी का 17% हिस्सा सिर्फ इन दोनों राज्यों से आता है. मानसून के आने में देरी की वजह से देश के बड़े राज्यों जैसे कर्नाटक और महाराष्ट्र में अप्रैल और मई में अधिक तापमान के कारण कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई.
जिसका सीधा असर विश्व प्रसिद्ध फास्ट फूड चेन कंपनी मैकडॉनल्ड्स पर भी पड़ा है. जिसने अपने उत्पादों में टमाटर को शामिल नहीं करने की घोषणा की.
ये भी देखें: मैक्डॉनल्ड्स के बर्गर में ढूंढने से भी नहीं मिलेगा टमाटर, बढ़ती कीमतों के बीच लिया फैसला