Tomato Price: महाराष्ट्र में 2 रु. प्रति किलो के थोक भाव पर बिक रहा टमाटर, जानें रेट कम होने की वजह

Updated : Sep 12, 2023 13:05
|
Editorji News Desk

Tomato Price: कुछ हफ्ते पहले तक जो टमाटर 300 रु. प्रति किलो के भाव से बिक रहे थे, अब वह 30 से 40 रु. प्रति किलो की दर पर मिल रहे हैं. आज टमाटर को कोई खरीदार नहीं मिल रहा है जिस वजह से किसानों को अपनी फसल बहुत सस्ते दामों पर बेचनी पड़ रही है. आज 2 रुपये प्रति किलो की होलसेल रेट पर भी टमाटर खरीदने को कोई तैयार नहीं है.

थोक मार्केट में टमाटर के रेट कम होने से किसान टमाटर की फसल उगाने में आई लागत को भी निकाल नहीं पा रहे हैं.  महाराष्ट्र के लातूर में तो किसानों को अपनी टमाटर की फसल को सिर्फ 80 पैसे प्रति किलो में बेचना पड़ रहा है. दरअसल किसानों ने 2 से 3 हेक्टेयर में टमाटर की खेती की थी जिससे कि उन्हें टमाटर के बढ़ते दामों का लाभ मिल सके. टमाटर की खेती में 2 से 3 लाख रुपए का खर्च आया था लेकिन अब हालत ये है कि लागत भाड़ा और मजदूरी भी नहीं निकल पा रही है. इसलिए किसान मंडी ना जाने वाले टमाटर को फेंक रहे हैं और वहीं, व्यापारी भी मार्केट में बहुत कम आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बाज़ार के रेट से कम कीमत पर सोना खरीदने का शानदार मौका, आज से खुल रही बॉन्ड सीरीज

किसानों की सरकार से मांग है कि सरकार टमाटर का निर्यात बढ़ाए. गौरतलब है कि भारत टमाटर का निर्यात नेपाल, कतर, सऊदी अरब, ओमान, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) समेत कई देशों में किया जाता है. अगर निर्यात बढ़ाया जाता है तो किसानों को टमाटर के सही दाम मिल सकते हैं.

टमाटर के दाम क्यों हुए कम?

1. फिलहाल देश में बाढ़ की स्थिति न होने से फसलों को नुकसान नहीं हो रहा
2. टमाटर की नई आवक आने से भी दामों में कमी आई है
3. सरकार ने नेपाल से टमाटर का आयात किया है. इससे भी दाम कम हुए हैं.

बता दें कि देशभर में जून में हुई भारी बारिश की वजह से टमाटर की आवक कम होने से टमाटर की कीमत देश के अधिकांश हिस्सों में 250 से 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. 

ये भी पढ़ें: ट्रेन ड्राइवर को आई झपकी तो खुद ही लग जाएगा इमरजेंसी ब्रेक, AI बेस्ड डिवाइस बना रही रेलवे
 

 

Tomato Price

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study